Contents
आज के समय में नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जानता, अपनी मधुर आवाज से नेहा ने समस्त देश वासियों के दिलो पर राज किया है और आज भी उनकी मधुर आवाज की दुनिया दिवानी है। देश में नेहा के लाखो करोड़ों फैन हैं, जो नेहा के बारे में बड़ी ही बारीकी से जानना चाहते हैं।
उनके अफेयर की बातें तो किसी से भी छिपी नहीं है। एक समय वो था जब नेहा के ब्वाॅयफ्रेंड अभिनेता हिमांश कोहली नेहा से बेइंतहा मोहमब्बत करते थे। लेकिन जानकारी के लिए आपको बतादें की हिमांशु कोहली ने नेहा से ब्रेकअप कर लिया है। शायद आपको यह जानकारी न हो लेकिन यह सच है।
नेहा ने ब्रेकअप के बाद हिमांश को ऐसे दिया जवाब

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर मीडिया में बनी हुईं हैं।
वो इसलिए क्योंकि नेहा का अभी हाल ही में ब्रेकअप हुआ है।
जिसके बाद उन्होने रियलिटी शो और सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए दिल का हाल बंया किया है।
नेहा ने अपने टूटे हुए दिल का हाल कुछ इस कदर बंया किया है कि ऐसा लग रहा है,
जैसे उन्होेने हिमांश को जोरदार तमाचा मारा हो।
ये गाना गा कर नेहा ने हिमांश को सबक सिखाया

सुरों के साथ खेलने वाली नेहा कक्कड़ ने अपने टूटे हुए दिल के हाल को भी कुछ ऐसे ही सुरों के साथ बंया किया है।
नेहा ने ये गाना गाया- ‘‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’’
लोगो द्वारा नेहा के इस गाने को काफी पसन्द किया जा रहा है।
इसके साथ ही फैंस इसे हिमांश के साथ हुए ब्रेकअप के जवाब के तौर पर देख रहे हैं।
साड़ी में नेहा बहुत ही स्टाइलिश और खुबसूरत दिख रही हैं
इस गाने में नेहा साड़ी में बेहद खुबसूरत दिख रही हैं। हाल ही में फेमस गाने ‘तेरा घाटा’ का फीमेल वर्जन रिलीज हुआ है,
जिसे नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है अब आगे आप खुद सुन सकते हैं।
All story image source from Google[/sociallocker]
हमारे सोशल परिवार का हिस्सा बनने के लिए आगे दिए सोशल बटन पर लाइक तथा फॉलो जरूर करे:
और
Follow @DesiDozz
भविष्य में आने वाली नयी Entertainment News अपडेट के लिए सीधे हाथ पर दिए नोटिफिकेशन को चालू (allow) और डाउनलोड करे फ़ास्ट Mobile App .
जानकारी को सबसे पहले अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए नीचे दिए सोशल मीडिया की मदद ले और शेयर करे |
इस तरह की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए ‘सब्सक्राइब’ करे।
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating / 5. Vote count:
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Thanks for your feedback!