Contents
- 1osssc junior clerk and assistant application process in hindi
- 1.1ossc junior clerk and assistant jobs के बारे में विवरण
- 1.1.1ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के लिए शैक्षणिक योग्यता
- 1.1.2आयु सीमा ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की भर्ती के लिए
- 1.1.2.1परीक्षा शुल्क
- 1.1.2.2महत्वपूर्ण तारीखें
- 1.1.2.2.1कैसे होगा ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में चयन
- 1.1.2.2.2कैसे करें Osssc में अप्लाई
- 1.1.2.2.2.1#DesiDozz
osssc junior clerk and assistant application process in hindi
क्या आप सरकारी नौकरी में क्लर्क पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है कि ossc junior clerk and assistant jobs ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा हजारों पदों पर नई भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यह जानकारियां आप को आवेदन करने के लिए आपकी मदद करेगी:
ossc junior clerk and assistant jobs के बारे में विवरण
बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 1746 रखी है। इन पदों पर जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट पदों को भरा जाएगा।
ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के लिए शैक्षणिक योग्यता
जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य रखा गया है।
आयु सीमा ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की भर्ती के लिए
ग्रैजुएट उम्मीदवार के लिए निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष से लगाकर अधिकतम 32 वर्ष रखी है।
आयु में छूट बोर्ड के नियम अनुसार ही होगी।
परीक्षा शुल्क
ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जूनियर पदों की भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 शुल्क देना होगा।
जबकि एसटी-एससी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें
उमीदवारो के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2018 से शुरू हो चुकी है।
जो 29 जनवरी 2019 तक चलेगी। जो भी उम्मीदवार अपने आवेदन को अंतिम तारीख से पूर्व जरूर जमा करा दें।
कैसे होगा ओडीशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में चयन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में चयन होने के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
चयन के बाद उमीदवारो की मासिक पे-स्केल ग्रेड व योग्यता के आधार पर होगी।
कैसे करें Osssc में अप्लाई
इच्छुक सभी उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कराने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाना होगा।
आवेदक आवेदन भरने से पूर्व अपने जरूरी डॉक्यूमेंट और आधार कार्ड लेकर जरूर बैठे।
#DesiDozz
हमारा प्रयास पाठको के लिए लेटेस्ट और बढ़िया जॉब की जानकारियों का संग्रहण करके आप तक पहुंचना है.
जॉब से जुडी सभी जानकारी इंटरनेट पर प्राप्त जानकरी के आधार पर दी गयी है.
किसी भी पद के सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए बातये गए पदों से जुडी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है.
आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन पर दी जाने वाली सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे.
आवेदनपत्र के पुरे भर जाने पर एक बार पुनः जांचना ना भूले.
जॉब से जुडी इन खबरों को साप्ताहिक आने वाले रोजगार पेपर से भी प्राप्त किया जा सकता है.
All story image source from Google
हमारे सोशल परिवार का हिस्सा बनने के लिए आगे दिए सोशल बटन पर लाइक तथा फॉलो जरूर करे:
और
Follow @DesiDozz
भविष्य में आने वाली नयी Job News अपडेट के लिए सीधे हाथ पर दिए नोटिफिकेशन को चालू (allow) और डाउनलोड करे फ़ास्ट Mobile App .
जानकारी को सबसे पहले अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए नीचे दिए सोशल मीडिया की मदद ले और शेयर करे |
इस तरह की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए ‘सब्सक्राइब’ करे।
How useful was this post?
Click on a star to rate it!
Average rating / 5. Vote count:
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Thanks for your feedback!